ये करके अपने रिश्ते में डालें नई जान, वो हो जायेंगे आप पर कुर्बान:-

आपको नहीं मालूम की एक उस एक मुस्कान की कीमत क्या होती है ।
जब कोई पुरूष दिनभर की आफिस की थकान लेकर घर आता है और उसकी पत्नी दरवाजा खोलते वक्त होठों पर एक प्रेमभरी मुस्कान लिये अपने पति की तरफ देखती है तो उस पुरूष की दिनभर की थकान उस एक मुस्कान से उङनछू हो जाती है , यह शत प्रतिशत सच्चाई है ।
मुस्कान एक जादू की तरह काम करती है । जो काम हजारों शब्द नहींकर सकते वह काम एक मुस्कान कर देती है ।
पूरी पृथ्वी पर केवल मनुष्य ही ऐसा जीव है जो मुस्कुरा सकता है । मुस्कान मनुष्य को ईश्वर सेप्राप्त एक नायाब तोहफा है । इसका प्रयोग आप अपने वैवाहिक जीवन में मिश्रीघोलने में कर सकते हैं । जब हम मुस्कुराकर किसी के लिये दरवाजा खोलते हैं तो उससे सामने वाले को संदेश जाता है कि आप उसे देखकर बहुत खुश हैं और उसकास्वागत करते हैं ।
अब कई बार क्या होता है कि पति अथवा पत्नी सोचते हैं किहम तो एक दूसरे के अपने ही तो हैं और सदा साथ ही रहना है तो ये औपचारिकतायें क्यों ? लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा कि अगर हम साथ रहकर भी कुछ जगहों पर कुछ ऐसी औपचारिकताओं का प्रयोग करें तो हमारे संबंधों में जादू हो सकता है । देखकर मुस्कुराना सदैव ही मनुष्य को खुशी देता है चाहे फिर वह बिल्कुल अपना हो या बिल्कुल अजनबी । पति अथवा पत्नी चाहें वे दोनो वर्किंग हो अथवा घर पर रहते हों एक दूसरे को देखकर कम से कम दिन में दो बारतो जरूर मुस्करायें , एक बार सुबह उठते समय और एक बार शाम को सोते समय, आप देखोगे कि आपके संबंधों में जादू होना शुरू हो गया है ।
शुरू में मुस्कुराना अटपटा लग सकता है, लगने दो लेकिन मुस्कुरायें क्योंकि एक तो यह कि इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं और दूसरा जब हम रोज मुस्कुरायेंगे तो मुस्कुराना एक आदत बन जायेगी ।
लेखक - विजय कुमार यादव
https://shaadikebaad.blogspot.com/2018/08/image-result-for-happy-husband-wife.html
https://shaadikebaad.blogspot.com/2018/08/related-image.html
https://shaadikebaad.blogspot.com/2018/07/image-result-for-quality-time-husband.html
https://shaadikebaad.blogspot.com/2018/07/shaadi-ke-baad_21.html
लेखक - विजय कुमार यादव
पति-पत्नी रिश्तों पर ऐसी ही उपयोगी हमारी अन्य पोस्ट पढें -
https://shaadikebaad.blogspot.com/2018/07/shaadi-ke-baad.html
https://shaadikebaad.blogspot.com/2018/08/image-result-for-happy-husband-wife.html
https://shaadikebaad.blogspot.com/2018/08/related-image.html
https://shaadikebaad.blogspot.com/2018/07/image-result-for-quality-time-husband.html
https://shaadikebaad.blogspot.com/2018/07/shaadi-ke-baad_21.html
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें