सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बौद्व धर्म के इन पांच नियमों से खिल उठेगा आपका वैवाहिक जीवन।

बौद्व धर्म के इन पांच नियमों से खिल उठेगा आपका वैवाहिक जीवन। वैवाहिक जीवन को सुखी बनाने के लिये बौद्व धर्म में पूरूषों और स्त्रियों के लिये ये पांच नियम बताये गये हैं - पूरूषों के लिये -                               १. अपनी पत्नी के का ह्रदय से सम्मान करो ।                        २. पत्नी के व्यक्तिगत मनोभावो के कारण क्रोधित मत हो । ३. अपनी पत्नी के सिवाय किसी दूसरी स्त्री से प्रेम न करो । ४. पत्नी के भोजन वस्त्र की सदा फिक्र रखो । ५. पत्नी को समय समय पर उपहार लाकर दो । स्त्रियों के लिये - १. पति घर में आने पर उठकर उनका स्वागत करो । २. इसी प्रकार उनके घर से बाहर जाने पर अभिनेंदन करो। पति के लौटने तक उनके लिये भोजन तैयार करके रखो तथा घर के दूसरे काम भी समाप्त कर लो । ३. किसी अन्य पुरूष से प्रेम न करो । पति क्रोध में हो तुम शांत हो जाओ । ४. पति की आज्ञाओं का पालन करो और घर की कोई बात उनसे मत छिपाओ । ५. पति जब आराम करते हों तो बिना बुलाए उनके पास मत जाओ । यदि इन बातों को दोनों पक्ष समान रूप से ध्यान में